पंजाब के अबोहर बठिंडा रोड पर आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में जिला कांगड़ा के राजा का तालाब के साथ लगती गुरियाल पंचायत के गारन गांव के निवासी सूबेदार जीत पाल पांजला (44) की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जीत पाल बुधवार रात लगभग 11.30 बजे अबोहर से श्रीगंगानगर सैन्य एंबुलेंस लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ट्रक से भिड़ंत हो गई। उनके अन्य दो साथियों की भी दर्दनाक हादसे मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सूबेदार जीतराम एंबुलेंस में एक घायल सैनिक को लेकर अबोहर से आर्मी अस्पताल श्रीगंगानगर जा रहे थे।
रास्ते में उनकी एंबुलेंस की पंजाब के कस्बा मलोट में ट्रक के साथ टकरा गई। सूबेदार जीतपाल 17 डोगरा में राजस्थान के जिला जैसलमेर में तैनात थे। एक महीना पहले उनकी ट्रांसफर कसौली, शिमला से राजस्थान के जिला जैसलमेर में हुई थी। सूबेदार जीत पाल 15 दिन पहले ही भतीजी की शादी में शामिल होकर घर से 10 दिन की छुट्टी काटकर गए थे। जीत पाल की पार्थिव देह आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव गारन में पहुंचने की संभावना है। वह अपने पीछे पत्नी अंजू बाला, बेटा रिशु और बेटी प्रिया को छोड़ गए हैं।