राजधानी शिमला के रामपुर में तीन कश्मीरी खानों द्वारा अवैध रूप से देवदार के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मध्य सिंह नेगी वन रेंज अधिकारी वन वृत्त रामपुर ने उनके आरोपों पर आरोप लगाया कि बीते कल को उनकी वन टीम पशादा वन के पास गश्त पर थी। इस दौरान उन्होंने पाया कि तीन कश्मीरी व्यक्ति बिना किसी अनुमति के देवदार के पेड़ काट रहे थे। साथ ही देवदार के पेड़ और लकड़ियों की चोरी कर रहे थे।इ
इस बात का पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर गई। रामपुर पुलिस ने तीनों कश्मीरी खान पर आईपीसी की धारा 379 और इंडियन फोरेस्ट एक्ट 32,33 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।