केसीसी बैंक कांगड़ा के मुख्य कार्यालय में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से बैंक के अंदर कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। आग की लपटे देख बैंक में मौजूद कर्मियों ने फायर यंत्रों का इस्तेमाल करके आग को अधिक फैलने से रोका और तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
घटना की सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आगजनी की घटना में बैंक के अंदर हुए नुक्सान का अभी आकलन नहीं लग पाया है।