हिमाचल में भी अब अपराध की वारदातों को लेकर लगातार दिल्ली और बिहार की राह पर चल रहा है। बुधवार को ऊना की रक्कड़ कॉलोनी में जिस डेढ़ माह के मासूम का अपहरण किया गया था, आज यानी गुरुवार को उसका शव मिला है। मासूम का शव घर से 70 मीटर की दूरी पर एक खड्ड में पड़ा मिला है। बच्चे की पहचान हरमनदीप पुत्र पवित्र सिंह वासी रक्कड़ कॉलोनी के रूप में हुई थी।
गौरतलब है कि बुधवार को रक्कड़ कॉलोनी में दो नकाबपोश जबरन मां से उसके बच्चे को छीनकर पास के जंगल की तरफ भाग गए थे। पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की थी। वहीं, गुरुवार को शव मिलने की सूचना मिलते ही ASP मदन लाल कौशल और DSP हैडक्वार्टकर कुलविंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए।
ASP मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस को परिवार की ओर से बताई जा रही अपहरण की कहानी संदिग्ध लग रही है। इसलिए परिवार सहित स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटस्मार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए कांगड़ा से फोरेंसिक टीम भी मंगवाई गई है।