जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में भीषण अग्निकांड की घटना पेश आई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद गांव बीचोंबीच भयंकर आग लग गई। आग लगने से करीब 4-5 मकान आग की चपेट में आ गए। आग पर काबू करने के लिए स्थानीय ग्रामीण जुट गए हैं लेकिन आग इतनी भयंकर है कि आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल है। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
वंही, जिला प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भयंकर आग लगने से जंहा करोड़ो की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई है वहीं सर्दियों के लिए जुटाए 6 माह के लिए राशन और अन्य जरूरत के सामान भी आग की भेंट चढ़ गए।
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और राजस्व विभाग की टीम को मोके के लिए रवाना कर दिया है।