Follow Us:

पुलिस कस्टडी में मारे गए आरोपी के परिवार को मिली सहायता राशि

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया मामले में नेपाली मूल के आरोपी सूरज की पुलिस कस्टडी में हत्या के 3 हफ्ते बाद प्रशासन से सहायता राशि दी है। जिला प्रशासन ने सूरज के परिवार को 70 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है। यह धनराशि जिला प्रशासन शिमला द्बारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से दी गई है।

गौरतलब है कि इस मामले में  उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने यह सहायता राशि देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने आज यह सहायता राशि जारी करते हुए कहा कि 50 हजार रुपये का चैक मृतक की पत्नी ममता के नाम जारी किया गया है, जो कि अभी नारी निकेतन मशोबरा में रह रही हैं। अन्य 20 हजार रुपये मृतक के बच्चों के नाम 10-10 हजार रुपये की एफडी बनाने के लिए प्रदान किए गए हैं।

गौरतलब है कि सूरज कोटखाई गैंगरेप-हत्या मामले में आरोपी था और उसकी पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद जनता सड़क पर उतर आई थी।