कुल्लू के मणिकर्ण में एसआईयू की टीम ने दो महिलाओं को 9.875 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान सपना (33) और रानी (30) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं नेपाली मूल की हैं। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने भूंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान एसआईयू टीम ने हरिद्वार से मणिकर्ण आर रही एक एचआरटीसी की नाहन डिपो की बस को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस सवार इन दो महिलाओं से 9 किलो 875 ग्राम चरस बरामद की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि नेपाली मूल की महिला सपना से 4 किलो 850 ग्राम चरस बरामद की गई है जबकि रानी से 5 किलो 24 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है कि वह यह चरस की खेप कहां से लाईं थी और इसको कहां स्पलाई करना था। साथ ही इन महिलाओं के तार कहां-कहां और किन-किन लोगों के साथ जुड़े हैं।