कुल्लू की भुंतर पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 किलो 225 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजौरा नाके पर हैड कांस्टेबल तिलक राज की टीम में कांस्टेबल श्याम सिंह और सुनील महंत रात्रि गशत के दौरान नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बस में सफर कर रहे दो व्यक्तियों की चेकिंग की तो उनके कब्जे से 2 किलो 225 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों चरस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएचओ भुंतर मोहन सिंह राबत ने बताया कि भुंतर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और नाकाबंदी व गश्त के दौरान नशे तस्करों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।