जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल के पास चरस की खेप के साथ धर-दबोची महिला तस्कर को 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। नेपाली मूल की महिला को मणिकर्ण पुलिस चौकी की टीम ने वीरवार रात करीब आठ बजे कसोल के पास पंजाबी चुल्हा के पास चरस के साथ पकड़ी थी। शुक्रवार को महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 26 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी नंदलाल ठाकुर के नेतृत्व में कसोल के पास स्थित पंजाबी चूल्हा रेस्टोरेंट के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान एक नेपाली महिला पैदल कसोल की तरफ आ रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास 9 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की गई। महिला की पहचान राम माया निवासी नेपाल के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने की है।