कुल्लू के आनी उपमंडल की पलेही पंचायत के वार्ड मेंबर पर मनरेगा कार्यों में धांधली के आरोप लगे हैं। उक्त वार्ड मेंबर के खिलाफ स्थानीय युवक सुनील कुमार ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसको लेकर एसपी कुल्लू को एक शिकायत पत्र लिखा है। सुनील ने आरोप लगाया है कि वार्ड मेंबर ने मनरेगा के तहत पंचायत के रैहची नामक स्थान में बने शमशानघाट निर्माण में फर्जी हाजिरी लगाई है।
सुनील कुमार ने बताया कि वार्ड मेंबर ने यह फर्जी हाजरियां अपनी बेटी की लगाई हैं जिसका आरटीआई से भी खुलासा हुआ है। जबकि वार्ड मेंबर की बेटी की हाजिरी कॉलेज में भी लगी है और दूसरी तरफ मनरेगा कार्य में भी बेटी की हाजिरी लगाई है। इस शमशानघाट निर्माण में 99 हजार 830 रुपए का खर्चा आया है और वार्ड मेंबर ने अपनी बेटी की इस कार्य में पांच दिनों की फर्जी हाजिरी लगाई है।
सुनील ने बताया कि आरटीआई में यह भी खुलासा हुआ है कि जांच के दौरान वार्ड मेंबर ने स्वयं कबूल किया है कि उन्होंने गलत तरीके से हाजिरी लगाई है। लेकिन उसके बावजूद भी वार्ड मेंबर के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। उन्होंने एसपी कुल्लू से मांग की है कि उक्त वार्ड मेंबर के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया जाए।
उन्होंने कहा कि हालांकि वार्ड मेंबर फर्जी हाजिरी लगाकर पैसों की अदागी करने के बाद रिकबरी देने को तैयार है लेकिन मनरेगा के कार्यों में रिकबरी का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में उन्होंने पंचायत अधिकारियों और इस कार्य में जांच अधिकारियों पर भी अंगुलियां उठाई है। फिलहाल सुनील ने एसपी कुल्लू से मांग की है कि फर्जी हाजिरी लगाकर इसकी आदयगी करने वाले वार्ड मेंबर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए।