ऑनलाइन ठगी के मामले में एक और आरोपी को कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त शातिर ने कईयों के जाली पेटीएम एकाउंट बना रखे थे जिसमें दोस्त ओर परिवार के जाली एकाउंट भी शामिल है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त शातिर के पास से 5 मोबाइल फान और 10 सिमकार्ड भी
बरामद किए है जिन्हें जाली आईकार्ड पर लिया गया था और उक्त शातिर इन सिमकार्ड को जाली पेटीएम आईडी बनाने के लिए इस्तेमाल करता था।
उन्होंने बताया कि इस शातिर द्वारा बनाया गया एक पेटीएम अकाउंट कुल्लू सदर थाने में दर्ज मुकदमे में संलिप्त पाया गया जिसमें पीडित बिमला के पीएनबी के अकाउंट से एक लाख रूपए का ट्रांजेक्शन किया गया था और बाकी ट्रांजेक्शन अन्य जाली अकाउंट में किए गए थे। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में रोशन अग्रवाल पुत्र उमाशंकर अग्रवाल निवासी कतरासगढ़ धनबाद झारखंड को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस कुल्लू लाई है।