कांगड़ा जिला के पालमपुर के रहने वाले 6 पर्यटक बिजलीमहादेव घूमने आए थे जो साथ लगती पहाड़ियों में रास्ता भटक गए हैं। बताया जा रहा है ये पर्यटक बिजली महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद माउंटीनाग की पहाड़ियों की तरफ बर्फ देखने की चाह देखकर निकले थे कि रास्ते में अंधेरा होने के कारण वे रास्ता भटक गए हैं। जिसके चलते उन्होंने कुल्लू प्रशासन को फोन पर सूचना देकर मदद मांगी है।
एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि प्रशान ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू दल माउंटीनाग की पहाड़ियों की तरफ रवाना कर दिया है। यह दल पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन शुरू करेगा और पर्यटकों को सुरक्षित निकालेगा। जानकारी के अनुसार जंगल में रास्ता भटकने वाले पर्यटकों में पालमपुर के अनूप सूद, कंगना सहित उनके दो बच्चे अनष्का, सिद्धांत के अलावा दिंदीया सूद और मयंक शामिल है।