Follow Us:

कुल्लू: पुलिस की गिरफ्त से भागा चरस तस्करी का आरोपी, ASI सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मनाली में चरस सरगना को पकड़ने गई मंडी सदर पुलिस की हिरासत से एनडीपीएस केस में गिरफ्तार नेपाली युवक भाग निकला। लापरवाही बरतने पर एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने एक एएसआई, हेड कांस्टेबल और एक एचएचसी को सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सस्पेंड किए पुलिस कर्मचारियों का मुख्यालय पुलिस लाइन तय किया गया है। पुलिस हिरासत से फरार नेपाली युवक को दबोचने के लिए मंडी पुलिस ने कुल्लू पुलिस से भी संपर्क साधा है। फरार शातिर को दबोचने के लिए पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है और नाकाबंदी भी की गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 10 फरवरी की रात को मंडी शहर के भ्यूली चौक में एक नेपाली युवक को पौने दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में पाया गया कि चरस युवक ने मनाली में एक व्यक्ति को पहुंचानी थी। जिस पर टीम ने सुनियोजित तरीके से मनाली में बैठे चरस सरगना को पकड़ने की योजना बनाई। 12 फरवरी को शाम के समय पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई लेकिन गाड़ी में सवार होते समय हथकड़ी पहनाते हुए शातिर आरोपी ने पुलिस से हाथ छुड़वाया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली में जांच के दौरान एक आरोपी युवक पुलिस हिरासत से फरार हुआ है। जिसे पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई है। एएसआई तेज सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश, एचएचसी बद्री सिंह को निलंबित किया गया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच अमल पर लाई जा रही है।