कुल्लू की एनएचपीसी विद्युत परियोजना बांध में हर साल कई बेजुबान जानवर डूब कर मर जाते हैं। ऐसी ही एक घटना का ताजा वीडियो सामने आया हैं जहां एनएचपीसी डैम में चार गाय बांध के पानी में जद्दोजहद करते हुए डूब गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इसी तरह बेजुबान जानवरों की मौतें इस बांध में डूबने से होती है। क्योंकि बांध के साथ किसी तरह की कोई सुरक्षा दीवार नहीं लगी है।
जैसे ही पशु घास चरने या पानी पीने यहां आते हैं तो मिट्टी में धंसकर बहने लगते है और अंत मे डैम में डूबकर इन बैजूबान जानवरों की मौत हो जाती है। यही नही बांध में पानी के बढ़ते जलस्तर की जद्द में कई पेड़ भी आ रहे हैं। साथ ही यहां भू-स्खलन भी होता रहता है परिणामस्वरूप साथ लगते गांव को भी ख़तरा उतपन्न हो गया है।