कुल्लू की ऊझी घाटी के तहत आने वाले छियाल गांव में मकान में आग लगने से ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। मकान में आग लगने से पीड़ित परीवार को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर करीब 25 लाख की संपत्ति को नष्ट होने से बचा लिया । वहीं, आंखों के सामने मकान को जलता देख परिवार के एक सदस्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात अचानक से 3 मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान की तीसरी मंजिल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास की लेकिन आग इतनी भयंकर थी की ग्रामीण उसपर काबू नहीं पा सके। इसके पश्चात फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कढ़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया और करीब 25 लाख की संपत्ति को नष्ट होने से बचा लिया।
बताया जा रहा है कि आग की भेंट चढ़े मकान में तीन भाई रहते थे। तेज राम, कबीर चंद, वेद राम निवासी छियाल का यह संयुक्त मकान था। वहीं, अपनी आंखों के सामने मकान को जलता देख बड़े भाई तेज राम की हार्ट अटैक से मौत हो गई।