Follow Us:

कुल्लू: खाद्य एंव आपूर्ति विभाग ने नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई

गौरव, कुल्लू |

पर्यटन नगरी मनाली में खाद्य एवं आपर्ति निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सब्जी और करियाना की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर सब्जी और खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई है।

खाद्य एवं आपूर्ति जिला नियंत्रक पुरूषोतम सिंह ने बताया कि निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मनाली में सब्जी और कारियाना की 15 दुकानों की चैकिंग की और इस दौरान निगम की टीम ने 932 किलोग्राम सब्जी और 690 ग्राम खाद्य सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि जिला में हर जगह निगम ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई कर रहा है जो निर्धारित रेट से अधिक दामों पर सब्जी और खाद्य पदार्थ बेच रहा है।