Follow Us:

कुल्लू: नकली SDM बन लोगों से ठगी करने वाला आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू के भूंतर में में साल 2017 में नकली एसडीएम बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपित को भूंतर पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार निवासी सोलन ने साल 2017 में भूंतर में नकली एसडीएम बनकर भूंतर के स्थानीय लोगों से पैसे ठगे थे। पुलिस के पास पहुंची शिकायत में एक ही व्यक्ति से 50000 रुपये की ठगी की बात सामने आई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

आरोपित विनोद कुमार उसी समय से फरार चल रहा था। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि विनोद कुमार चंडीगढ़ में है। ऐसे में भूंतर पुलिस के एसआई मोहन सिंह और हवलदार सुनील महंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए और वहां की स्थानीय पुलिस की सहयोग से विनोद कुमार को धर दबोचा।

 सूत्रों की माने तो पुलिस के पास 50000 रुपये की ठगी की एक ही शिकायत आई थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। लेकिन उक्त व्यक्ति ने अन्य लोगों से भी पैसे ठगे थे। ऐसे में यह आंकड़ा लाखों रुपये का हो सकता है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपित को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।