बंजार उपमंडल के टलिंगा की आगजनी घटना में झुलसे एक मासूम की 12 दिनों के बाद पीजीआई में मौत हो गई है। घटना 13 मार्च की है जब बंजार के टलिंगा गांव में दो मासूम झुलस गए थे और उसके बाद दोनों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया था जहां से डेढ़ वर्ष के एक मासूम को पीजीआई के लिए रैफर किया था और उसके बाद पीजीआई में मासूम का उपचार चल रहा था लेकिन 12 दिनों के बाद मासूम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
गौरतलब है कि टलिंगा गांव में मकान में लगी आग की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय हरीश व साढे़ चार वर्षीय डिपंल को बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रैफर किया गया था तथा कुल्लू से इन्हे पीजीआई चण्डीगढ़ रैफर कर दिया गया था। लेकिन सोमवार को जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे थे जिनमें से हरीश ने दम तोड़ दिया है।