कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत मणिकर्ण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम को मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी नंदलाल ठाकुर के नेतृत्व में कसोल के पास स्थित सांझा चुल्हा रेस्टोरेंट के नजदीक नाका लगाया हुआ था। रात लगभग 8:30 बजे के करीब एक नेपाली महिला पैदल कसोल की तरफ आ रही थी। जिसकी तलाशी लेने पर उससे 9 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की गई।
महिला की पहचान राम माया निवासी नेपाल के तौर पर हुई। जो कि चरस की खेप नेपाल से कसोल के लिये ले कर आ रही थी। चौकी प्रभारी नंदलाल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने राम माया को गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है कि वह चरस की खेप किसे देने वाली थी।
उन्होंने बताया कि महिला का फोन जब्त करके उसमें मिले फोन नंबरों की जांच की जा रही है। ताकि कसोल में चरस की खेप लेने वाले का पता चल सके। फिलहाल मणिकर्ण पुलिस को मिली इस सफलता से जहां पुलिस गदगद है वहीं इस मामले से यह भी साफ हो गया कि कुल्लू में नेपाल की चरस भी बड़ी मात्रा में बिक रही है। जो कि गंभीर चिंता का विषय है।
मणिकर्ण पुलिस राम माया से इस संदर्भ में पूछताछ करने के साथ ही उसे अदालत में पेश करने की भी तैयारी कर रही है। उधर कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल ने बताया कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस राम माया से पूछताछ कर रही है कि वह किसे चरस की सप्लाई करने वाली थी।