कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के एक पुराने मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक लुधियाना के व्यक्ति के खिलाफ गैर जमानती बारंट जारी किया है। दरअसल बजौरा चैकपोस्ट पर नाके के दौरान 26 सितंबर को 1 किलो 200 ग्राम चरस गिरफ्तार किए टहल सिंह के साथ लिंक होने के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ग्राहक लुधियाना निवासी घरदीप के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती बारंट जारी कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टहल सिंह की गिरफ्तारी के बाद एनडीपीएस मामले में उसकी करीब 18 लाख की संपत्ति भी जब्त की गई है। लेकिन छानबीन के दौरान पैसे के लेनदेन में लगवैली के गिरधर की भी भूमिका पाई गई है। जिसने अपने खाते के माध्यम से 20 हजार रुपए की ट्रांजैक्शन की है और टहल सिंह की गिरफ्तारी के बाद गिरधर क्षेत्र से भागा हुआ था। वह बिचौलिये का काम करता था। लिहाजा पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने इसी मामले में ग्राहक जो लुधियाना का था उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती बारंट जारी कर दिया है।