जिला कुल्लू की खोखन पंचायत में रिकार्ड जलाने के मामले में पुलिस ने पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने रिकार्ड जलाने मामले में पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभी मामले में छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी की रात को किसी ने खोखन पंचायत घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे रिकार्ड को जला दिया था। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की थी और शुक्रवार को पुलिस ने पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 10 फरवरी की रात को खोखन पंचायत घर का ताला तोड़कर अलमारी के अंदर रखे गए पंचायत रिकार्ड को अलमारी से निकालने के बाद तेल छिड़क कर जलाया गया था। उसके बाद इस घटना को अंजाम देने के पुलिस ने 25 दिनों के बाद पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।