Follow Us:

कुल्लू: दुकान से चोरी कर भागे युवक को पुलिस ने शिमला से किया गिरफ्तार

गौरव कुल्लू |

कुल्लू से चोरी कर भागे एक युवक को पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। युवक कुल्लू जिला मुख्यालय में सरबरी में एक दुकान में काम करता था और वह दुकान मालिक के घर से 48000 रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया था। जिसको लेकर दुकान मालिक ने पुलिस थाना कुल्लू में 2 सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस के अनुसार कुल्लू के कमल किशोर हरियाणा हैंडलूम सरबरी कुल्ले ने कुल्लू थाने में 2 सिंतबर को शिकायत दर्ज करवाई कि अजय कुमार पुत्र नरोतम राम गांव समोश सरकाघाट उसकी दुकान में नौकर के रूप में काम करता था और वह 1 सितंबर को वह घर से 48000 रुपए लेकर फरार हो गया था।

मामले की पुष्टी करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कमल किशोर की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी और अब पुलिस ने अजय कुमार को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है।