कुल्लू पुलिस को आनलाईन ठगी के दो शातिरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। एसआईयू की टीम ने बिहार जाकर दो शातिरों को पकड़ लिया है और साथ में मोबाईल फोन भी जब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल उन्होंने ऑनलाई ठग्गी करने के लिए किया था। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बंजार थाने में ऑनलाईन ठगी के मामले दर्ज थे जिनका लिंक बिहार में मिला था और एसआईयू की टीम एसआई नागदेव की अध्यक्षता में बिहार रवाना हुई थी। करीब 25 दिन बिहार में डेरा डालने के बाद टीम दो शातिरों को पकड़ने में कामयाव हुई और साथ में मोबाईल फोन भी जब्त किए हैं जिनका उपयोग ठगी करने में किया था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बंजार थाने में पिले साल ऑनलाइन ठगी की एक शिकायत मिली थी और पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हालांकि इससे पहले भी पुलिस बिहार जाकर आई थी लेकिन उस समय कामयावी नहीं मिली थी। परंतु इस बार पुलिस ने दो शातिरों को खोज निकाला है। गौर रहे कि शातिरों ने ऑनलाई ठगी कर 32 लाख रुपए कई महिनों तक आनलाईन अपने खाते में डलवाए थे। उसके बाद बंजार थाना में इसका मामला दर्ज हुआ था।