जिला कुल्लू पुलिस ने 44 मामलों में पकड़ी चरस को पुलिस ने आग के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इन मामलों में 59 किलो 587 ग्राम चरस बरामद की थी। न्यायलय में चले मामलों में मामलों का निपटारा होने के बाद न्यायालय से चरस को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी और न्यायालय ने चरस को नष्ट करने की अनुमति प्रदान की। इसके चलते पुलिस ने इस चरस को नष्ट कर दिया है।
कुल्लू पुलिस ने इस चरस को एसपी कुल्लू गौरव सिंह की मौजूदगी में नष्ट किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 44 मामलों में पुलिस ने यह चरस बरामद की थी और कोर्ट से मामलों की सुनवाई होने के बाद यह चरस नष्ट की गई है। चरस को पुलिस लाईन बाशिंग में नष्ट की है। उन्होंने बताया कि कुछ और मामलों में भी अभी चरस को नष्ट किया जाना है। जिसको लेकर पुलिस जल्द निर्णय लेगी।