कुल्लू जिला की पतलीकूहल पुलिस ने छोच क्षेत्र में दो जगह 27 हजार अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने अफीम के पौधों को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू ने बताया कि पतलीकूहल क्षेत्र की पुलिस जब छोच क्षेत्र में थी तो इस दौरान उन्होंने पहले मामले में छोच के पास पहले 18000 अफीम के पौधे बरामद किए और नष्ट किए । वहीं, दूसरे मामले में सेब के बगीचे में भी पुलिस ने 9000 अफीम के पौधे बरामद किए। पुलिस ने दोनों जगह बरामद हुए 27000 अफीम के पौधों को नष्ट किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।