कुल्लू के बवेली स्थित आईटीबीपी कैंप में भेड़ों के बाड़े में तेंदुए ने हमला कर 4 को अपना शिकार बनाया और 6 को घायल कर दिया। आईटीबीपी कैंप में 51 भेड़ों के बाड़े में तेंदुए ने हमला कर दिया। सुबह जब भेड़ों को चराने के लिए संतरी पहुंचा तो वहां पर कुत्ते भौंक रहे थे, जिसके बाद वहां पर 4 मृत भेड़े देखी और 6 भेड़ें घायल थी। सीओ को सूचना देने के बाद घायल भेड़ों को तुरंत पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया।
डीएफओ वन मंडल कुल्लू नीरज चड्डा ने बताया कि कुल्लू जिला में सर्दियों में भारी बर्फबारी होने से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ गए है। वन विभाग को इस संबंध में शिकायतें मिल रही हैं। तेंदुए को पकडऩे के लिए जाले भी लगाए गए हैं। बवेली में तेंदुए को पकडऩे के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम को निर्देश दिए है। पशुपालन विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक शकुंतला ने बताया कि सुबह आईटीबीपी कैंप से घायल भेड़ों को ईलाज के लिए लाया है इनके गले में अटैक हुआ है। इससे तेदुंए के हमले की संभावना है। तेंदुए को किसी नहीं देखा।