भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार देर रात मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर बारिश के बाद भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे मंडी मनाली नेशनल हाईवे-3 के पास औट में भूस्खलन हुआ। पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर्स गिरने के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। हालांकि भूस्खलन के कारण किसी तरह के कैजुअल्टी की कोई खबर नहीं है। भूस्खलन के कारण बंद पड़े सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।