Follow Us:

बीड़ बिलिंग के प्वाइंट-5 के पास हुआ लैंडस्लाइड, फंस गए कई लोग

मृत्युंजय पुरी |

बीड़ बिलिंग में शुक्रवार देर शाम प्वाइंट-5 के पास लैंडस्लाइड के कारण सैंकड़ों पर्यटकों सहित लगभग 60 गाड़ियां फंस गईं। लैंडस्लाइड के कारण बिलिंग घूमने गए पर्यटकों की गाड़ियां फंस गई। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम सहित लोक निर्माण विभाग की जेसीबी को भेजा गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑप्रेशन के बाद सभी पर्येटकों को गाड़ियों सहित सुरक्षित बीड़ पहुंचाया गया।

बता दें कि पिछले दिनों से भारी बर्फबारी के बाद बीड़ बिलिंग में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। बिलिंग में कहीं भी कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया है, जिस कारण यहां बेतरतीब ढंग से गाड़ियां लगा देते हैं। इससे बिलिंग रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

एसडीएम बैजनाथ रामेश्वर दास ने कहा कि साडा सुपरवाइजर रणविजय की अगुवाई में रेस्क्यू टीम औऱ जेसीबी को भेजकर बाधित मार्ग को डेढ़ घंटे में खोल दिया गया है। बिलिंग रोड पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए डीएसपी बैजनाथ से बात की गई है।