Follow Us:

नाहन-शिमला NH पर लैंडस्लाइड, 5 घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप

समाचार फर्स्ट |

नाहन-कुमारहट्टी-शिमला नेशनल हाईवे ल्हासा गिरने से बंद हो गया है। हाइवे पानवा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से बंद 5 घंटों से बंद है जिसके चलते एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क से मलवा और पत्थर हटाने के कार्यों में लगे हुए हैं। मौके पर तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। छोटे वाहनों की आवाजाही कुछ देर में शुरू सकती है। लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही में कुछ समय लग सकता है।

विभाग के अधिकारी के अनुसार कुछ घंटों में वाहनों की एक तरफा आवाजाही संभव हो पाएगी। सड़क पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा और पत्थर गिरे हुए हैं। इनको हटाने के लिए मशीनों की मदद ली जा रही है, लेकिन इसमें अभी कुछ घंटे और लगने की संभावना है।

बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाहन शिमला हाईवे बंद होने से लोगों ने वैकल्पिक रास्तों से सोलन शिमला के लिए छोटे वाहन निकलने शुरू हो गए हैं।