किन्नौर ज़िला के तहत सौ मेगावाट की शोरंग जलविद्युत प्रोजेक्ट में काम कर रहे तीन मजदूरों पर मलबा गिर गया। जानकारी के मुताबिक कार्यस्थल पर टाटा एक्सावेटर 210 मशीन द्वारा खुदाई का काम चल रहा था की अचानक जमीन खिसक गई।
मलबे की चपेट में मौके पर काम कर रहे ग्रिनको हाइड्रो (100 MW) पावर कम्पनी के 3 मज़दूर आ गए। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने उन्हें तुरंत मलबे से बाहर निकालकर उपचार के लिए MGMSC खनेरी पहुंचाया। इस घटना की पुलिस थाना भावानगर को सूचना दी गई। हादसे में नितिन बिष्ट सिविल मैनेजर को गंभीर चोटें लगी है। तोमर ब्लास्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑपरेटर पवन कुमार सुरक्षित है।
मौके पर पहुंची पुलिस
भावानगर से पुलिस ने मौका पर घटना के कारणों का जायजा लिया। दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लगा क्योंकि सड़क खराब थी। पुलिस ने मामला कर जांच शुरू कर दी है।