Follow Us:

कुल्लू में नशीली दवाइयों की खेप के साथ लेह निवासी गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू के शमशी में क्लीनिक के बाद कुल्लू पुलिस ने एक और मामले में नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में ड्रग्ज इंस्पेक्टर दिनेश गौतम को भी मौके बुलाया। उसके बाद पुलिस और ड्रग्ज इंस्पैक्टर ने आपसी सलाह के बाद मामला पूरी तरह से पुलिस ने अपने हाथ ले लिया।

लिहाजा, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने इन कैप्सूल और टेवलेट को सीज कर लिया है और जांच के लिए दवाइयों के सैंपल भी लैब के लिए भेज दिए हैं। उक्त व्यक्ति के पास स्पासमोप्रौक्सीवान प्लस के 216 कैप्सूल और निट्राजापाम नाम की 100 टेवलेट बरामद हुई है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने बजौरा के पास यह मामला पकड़ा है और नशीली दवाइयों के साथ पकडे़ गए व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।