जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले डाहर गांव में तेंदुए ने 15 भेड़-बकरियों को अपना शिकार बनाया है जबकि 7 भेड-बकरियां गायब हैं। यह भेड़-बकरियां सिरमौर उपमंड़ल रोहनाट निवासी दीप राम पुत्र धौंगु राम की हैं। जानकारी के अनुसार दीप राम वीरवार शाम को अपनी 22 भेड़-बकरियों को गोशाला में बंद कर के घर चले गए थे।
गोशाला घर से दूर होने के कारण रात की हलचल को वह सुन नहीं सके। सुबह होने पर जब वह गोशाला पहुंचे तो 15 भेड़-बकरियां मृत मिली। 7 अन्य गायब भेड़-बकरियों को या तो तेंदुए ने अपना ग्रास बना लिया है या फिर डर के मारे कहीं भाग गई हैं। गोशाला में बंद भेड़-बकरियों पर तेंदुए ने रात को हमला किया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी गांव में तेंदुए ने पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने के लिए गुहार भी लगाई थी। लेकिन प्रशासन और वन विभाग ने अभी तक तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं किये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब अकेले घर से बाहर निकलने में और बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है। कहीं तेंदुआ उन पर भी हमला ना कर दे। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है और पीड़ित को प्रशासन से मुआवज़ा देने की भी गुज़ारिश की है।