सिरमौर के शिलाई के तहत कफोटा गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग पर हमला किया है। हमले में बुजुर्ग की जान बच गई, लेकिन उसे गहरे जख्म हुए हैं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया हैष
जानकारी के अनुसार, शिलाई के गांव जीनल कांडो में सोमवार सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग अमर सिंह अपने खेतों में टमाटर के पौधों को पाने देने जा रहा था। इस दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके बाजू, टांग और कमर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल पावांटा साहिब लाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सर्जरी के लिए उसे वाईएस परमार डिग्री कॉलेज नाहन के लिए रेफर कर दिया गया। हमले में घायल बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन तेंदुओं के आतंक से ग्रामीण दहशत के साए में हैं।