हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते कई जगहों से जानो-माल की हानि की ख़बर है। सिरमौर में जहां रेन शेल्टर में खड़े एक बुजुर्ग की जिदंगी आसमानी बिजली ने लील ली, वहीं पालमपुर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। आसमानी बिजली के आघात से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिरमौर के रेन शेल्टर में बारिश से बचने के लिए कुछ लोग रुके हुए थे, तभी आसमानी बिजली ने उनमें से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। बुजुर्ग शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उसे नाहन के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा कई जगहों पर मवेशियों के भी मारे जाने की खबर है। सिरमौर के ही कमरऊ तहसील के धार-मंधारा में आसमानी बिजली ने करीब आधा दर्जन मवेशियों को शिकार बना लिया। इसके अलावा पालमपुर में भी काफी संख्या में भेड़-बकरियां आसमानी बिजली की चपेट में आ गईं। पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से अपने नुकसान के लिए मुआवजे की गुहार लगाई है।