भारी बारिश के कारण शिमला के विकासनगर में पेड़ गिरने से एक कार इसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दूसरी ओर सुजानपुर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुजानपुर से वाया करोट, स्लासी, जीहन नादौन सड़क में भारी बारिश से ल्हासा गिर गया, जिसके चलते ये संपर्क मार्ग बंद हो गया है। खैरडू सड़क मार्ग में भी ल्हासा गिरने से सड़क बाधित हुई है।
सड़कें बंद हो जाने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इससे गांव वासियों को परेशानी उठानी पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता परविंदर ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि ल्हासा गिरने से मार्ग बाधित है तो ल्हासे हटाकर आवाजाही बहाल की जाएगी।
नगर परिषद के वार्ड नंबर-8 में भारी बारिश के चलते गलियों ने नाले का रूप धारण कर लिया है। भारी बारिश से पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे वहां के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।