Follow Us:

बद्दी में एलपीजी लीकेज से सिलिंडर फटा, बच्ची की मौत, दो घायल

|

LPG Cylinder Blast Baddi: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में सोमवार तड़के एलपीजी गैस लीक होने से एक बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 4:00 बजे गैस लीक होने के कारण सिलिंडर फट गया, जिससे मकान के दो कमरे पूरी तरह से ढह गए। हादसे में मलबे के नीचे दबने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ईएसआई अस्पताल काठा में भर्ती करवाया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि रसोई गैस के रिसाव से गैस पूरे कमरे में भर गई थी। इसके बाद अचानक हुए धमाके से मकान का बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया। हादसे के वक्त कमरे में पति-पत्नी, उनकी दो बेटियां और भाई सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक बच्ची के शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हादसे की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और आगामी कार्रवाई जारी है।