मोबाइल में आई लूडो गेम का क्रेज़ हर तरफ देखा जा रहा है। हिमाचल में भी लोग इस गेम को काफी पसंद कर रहे हैं। देखने में ऐसा लगता है कि लूडो गेम को सिर्फ मनोरंजन और टाइमपास करने के लिए खेला जा रहा है। लेकिन, अंदर ही अंदर ये लूडो गेम जुए का खेल बन रही है और लोग इस पर अंधाधुध बैटिंग खेल रहे हैं।
हिमाचल के कई इलाकों में लोग लूडो गेम के जरिये जुआ खेल रहे हैं और सट्टा लगा रहे हैं। हालांकि, जब लोगों से बातचीत की जाए तो वे सिर्फ ये ही कहते नज़र आते है कि वे सिर्फ मनोरंजन के लिए इस गेम को खेल रहे हैं। लेकिन, असलियत तो गेम जीतने के बाद पता चल रही है जब हारे बाकी लोगों को अपनी जेब से पैसे देने पड़ते हैं।
जी हां, शिमला के कुछ इलाकों में दुकानदार हर रोज इस गेम का जमावड़ा लगाकर बैठे रहते हैं और इसके जरिये सट्टा लगाते हैं। इस बात की कोई पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन दुकानदार ये कहते जरूर सुनाई दिये कि 'हम पैसों से ये गेम खेलते हैं, यूं नहीं खेलते'। लिहाजा, इस ऑनलाइन जुए के धंधे में किस तरह नकेल कसी जाए इस पर विचार चल रहा है।