जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर भुंतर एयरपोर्ट के पास ब्यास नदी में एक राफ्ट के पल्टने से महाराष्ट्र की महिला पर्यटक की मौत हो गई है। इस राफ्ट में 5 पर्यटक सवार थे जिसमें राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हालांकि चार पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन एक 32 साल की महिला पर्यटक सरा जोगे की मौत हो गई है जिसे हालांकि रैस्क्यू करने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
सारा जोगे अपने पति सागर जोगे और बेटे के साथ कुल्लू मनाली घूमने आई थी। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ अभी तक इसको लेकर पता नहीं चल पाया है।