मंडी जिला के पधर में पुलिस ने पधर-घोघरधार-बल्ह मार्ग पर नाके के दौरान चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पधर पुलिस के अनुसार घोघरधार के डायना पार्क में शुक्रवार को लगाए गए नाके के इस दौरान चौहारघाटी के बल्ह की ओर से आ रही एक टाटा सूमो को जांच के लिए रोका।
पुलिस टीम ने जब वाहन के कागजात चैकिंग के लिए मांगे तो टाटा सूमो में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। इस पर पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से 3 किलो 12 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस रखने के आरोप में कांशी राम पुत्र देवी राम गांव सरणी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल ने बताया कि चरस की खेप कहां से लाई गई, इस बारे आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। आरोपी का क्षेत्रीय अस्पताल पधर में मैडीकल करवाने के उपरांत उसे जोगिंद्रनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी अशोक कुमार ने की है।