हिमाचल प्रदेश के नगर निगम मंडी के रामनगर में एक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक गैस सिलेंडर फटने के कारण लगी आग में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो भाइयों का परिवार झुलस गया। घायलों में दो दंपति और उनके छह बच्चे शामिल हैं। हादसा सुबह 9 बजे के आसपास हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कमरे बंद होने के कारण किसी को भी बचाने का मौका नहीं मिला। योगेश कुमार और राकेश कुमार रामनगर में भवानी नामक व्यक्ति के घर पर दो कमरों में किराए पर रहते थे। योगेश ने बताया कि सुबह जब वह खाना खा रहे थे तो एकाएक जोरदार धमाका हुआ और दोनों कमरों में आग लग गई। सर्दी के कारण कमरे बंद थे। इस कारण धमाका इतना जोरदार था कि धमाके के साथ बच्चे सड़क पर आकर गिरे।
धमाके की आवाज़ सुनकर आस पास कर लोग वहां की ओर भागे। आस पास के लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को उठाया। जिस समय आग लगी राकेश कुमार कमरे के अंदर था। सभी को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी लाया गया। यहां पर तुंरत चिकित्सकों उपचार शुरू कर दिया। दोनों भाई योगेश और राकेश मंडी शहर में रेहड़ी फड़ी लगाते हैं। सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।