Follow Us:

मंडी: 64 साल के वृद्ध की गोलियां लगने से मौत, मौत पर बना सस्पेंस

बीरबल शर्मा |

मंडी के गांव बनाणू में एक 64 साल के वृद्ध की बंदूक से गोलियां लगने के कारण मौत हो गई।  पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी सदर पुलिस को दोपहर बाद तीन बजे एक सूचना मिली कि 64 वर्षीय जोगिंदर पाल गांव बनाणू में पहाड़ी की तरफ सड़क से 50 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर जब देखा तो पाया कि उसकी छाती में गोलियां लगी थी और टोपीदार बंदूक भी वहां पर लाश के नजदीक ही पड़ी हुई थी।

छाती में दो गोलियां लगी थी। जोगिंदरपाल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया से ऐसा लगा कि पहाड़ी पर ढांक के रास्ते पर चलते हुए गिरने के कारण जोगिंदरपाल की बंदूक से गोलियां चली जिससे वह मौत का शिकार हो गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी है और इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।