Follow Us:

मंडी: ट्रैक्टर पलटने से व्यक्ति की मौत, 10 दिन बाद थी बेटे की शादी

डेस्क |

सरकाघाट उपमंडल के नबाही में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां नबाही पंचायत के मतेहड़ी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहरचंद (65) पुत्र कृष्ण चंद के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटी और बेटा छोड़ गया है। बेटे की 10 दिन बाद शादी थी।

जानकारी के अनुसार मेहरचंद गुरुवार शाम को ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों की बिजाई करने जा रहा था। उन्होंने ट्रैक्टर पर गेहूं का बीज और देशी खाद की बोरियां रखी थी। जैसे ही वे मतेहड़ी सड़क पर पहुंचा तो सड़क पर कुछ आवार पशुओं को बचाते हुए ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई और 20 फीट नीचे ढांक से गिर गई। ट्रैक्टर पलटने से चालक मेहरचंद भी ट्रैक्टर के नीचे दब गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे दबे मेहरचंद को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।