सुंदरनगर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 279 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनय कुमार निवासी रेबाड़ी हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वे यह चरस की खेप कहां से लाया था ताकि चरस के मेन सप्लायर तक पहुंचा जा सके।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बस में सवार एक व्यक्ति की तलाशी ली। जिसके कब्जे से 279 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिन ने मौके पर चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।