मंडी पुलिस ने चंडीगढ़ मनीमाजरा और अंबाला के दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी सदर थाना की टीम सब इस्ंपेक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में शहर के भियूली में नेशनल हाइवे चंडीगढ़ मनाली पर नाका लगाए हुए थी। उस समय मोटर साइकल नंबर सीएच01 पीएफ 8122 पर सवार दो व्यक्तियों को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 96 ग्राम चरस बरामद की गई। इनकी पहचान आसिफ अहमद, खुर्शीद अहमद निवासी 393 न्यू झंडा कालोनी मनीमाजरा व फिरोजखान पुत्र शमशाद 1255 ओल्ड पोस्टर आफिस मोरी गेट मनीमाजरा के रूप में हुई। दोनों को ही एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक अन्य मामले में मंडी सदर थाना के मुख्य आरक्षी टेक चंद जब नेशनल हाइवे पर भियूली के पास टीम के साथ मौजूद था तो कुल्लू की ओर से आ रही कार नंबर एचआर 01एएल -3285 को रोका गया । कार में बैठे लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास 260 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनकी पहचान विक्रमजीत पुत्र बलदेव सिंह मकान नंबर 8 सिविल अस्पताल अंबाला कैंट व विश्वजीत पुत्र मनोज कुमार 2783 सदर बाजाद अंबाला हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।