मंडी जिला के निहरी में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लोगों से 22 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने इक्टठे होकर इस संबंध में पुलिस में शिकायत सौंपी है और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित जिदेंद्र कुमार पुत्र नंदलाल निवासी गांव कमांद तहसील निहरी जिला मंडी ने बताया कि उनके रिश्तेदार मोहन लाल पुत्र खेमराज निवासी गांव खील तहसील करसोग जिला मंडी ने उन्हें और अन्य 6 लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 22 लाख की ठगी की है। जितेंद्र ने बताया कि आरोपित मोहन लाल ने उन्हें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ नजदीकी संबंध होने की बात कही थी और उन्हें वन विभाग में बतौर फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। नौकरी की एवज में उसने हर युवक से 3 लाख रूपये की मांग की थी। उसके कहे अनुसार उन्होंने उस व्यक्ति को पैसे दे दिए। लेकिन नौकरी न मिलने पर जब उन्होंने उससे पैसे वापस मांगे तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया कि मोहन लाल के कहने पर उसने बीते 9 अक्टूबर को 1 लाख 20 हजार, 17 अक्टूबर को 55 हजार, 25 अक्टूबर को 52 हजार और 7 नबंबर को 20 हजार उसके खाते में ट्रांसफर कर चुका है। इसके अलावा इसी साल 27 मार्च को 20 हजार पेटीएम और 8 और 4 लाख कैश पेमेंट कर चुका है। इस तरह वे मोहन को अभी तक 14 लाख 70 हजार रूपये दे चुके हैं। लेकिन आज दिन तक न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले हैं।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा आरोपित मोहन लाल ने 6 अन्य लोगों जिनमें आशीष निवासी जींद हरियाणा, महेंद्र कुमार निवासी मांहूनाग जिला मंडी, करताप सिंह निवासी द्रंग जिला मंडी, शेर सिंह निवासी निरमंड जिला कु्ल्लू, सीता राम और मदन लाला निवासी कसौली जिला सोलन से भी नौकरी दिलाने की एवज में 7 लाख 20 हजार रूपये की ठगी कर चुकी है। इस प्रकार से मोहन लाल ने 7 लोगों से कुल 22 लाख की ठगी को अंजाम दिया है।