मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर अचानक से चलती एचआरटीसी बस के ब्रेक फेल हो गए। लेकिन बस चालक की सूझबूझ से बस में सवार करीब 40 यात्रियों की जान बच गई। बस के ब्रेक फेल होते देख चालक ने बस को एक पहाड़ी से दे मारा जिससे बस एक जगह पर खड़ी हो गई। हलांकि इस घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात पौने 11 बजे धर्मशाला से त्रिलोकीनाथ जा रही निगम के केलंग डिपो की बस नंबर एचपी 66-3772 की उरला से एक किलोमीटर आगे बाईंनाला कोटरोपी की उतराई में ब्रेक फेल हो गई। बस के ब्रेक फेल होने का पता चलते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को ऊपर की तरफ पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे बस नियंत्रित होकर एक जगह खड़ी गई। घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि हादसे के समय बस में 37 यात्रियों और निगम स्टाफ के छह कर्मचारियों सहित कुल 43 लोग सवार थे।