शुक्रवार सुबह जिला मंडी में एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। जानकारी के अनुसार जिला मंडी के मब से मझवाड़ आ रही HRTC बस की घुघता के पास अचानक ब्रेक फेल हो गई। बस चालक ने अपनी सूझ- बूझ के साथ हैंड ब्रेक के सहारे बस को काफी मुश्किल से रोका जिससे एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बस में कॉलेज स्टूडेंटस, छात्र-छात्राएं और कई कामकाजी लोग मिलाकर 70 के करीब सवारियां बैठी थीं। इस घटना के बाद सवारियों का कहना था कि इन रूटों पर छोटी नीली बसें भेजना सही नहीं है इससे पहले भी इन बसों के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ चुका है।
हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोगों ने परिवहन विभाग से इन पहाड़ी रूटों पर छोटी बसों को न भेजने का आग्रह किया है। बस चालक ने बताया कि उन्होंने विभाग से कई बार इन बसों में आ रही परेशानियों के बारे में बताया है लेकिन विभाग अपनी मनमानी से बाज नहीं आता है। और अकसर इस तरह की घटना का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।