Follow Us:

मंडी: लॉकडाउन के बीच हो रहा था अवैध खनन, पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 2 दर्जन वाहन, वसूला 3 लाख जुर्माना

बीरबल शर्मा |

मंडी की बल्ह घाटी में लॉकडाउन के चलते अवैध खनन करने वाले चांदी काटने में डटे हुए हैं। अवैध खनन को लेकर पुलिस तक पहुंची शिकायतों के बाद वीरवार को बल्ह थाना रत्ती के प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने जब दबिश दी तो मौके पर ही 4 ट्रेक्टर, 19 टिप्पर और खनन में लगी 4 बड़ी एलटी मशीनें पाई गई। जिन्हें मौके पर जब्त कर लिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अवैध खनन करने वालों से 3 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। पता चला है कि कर्फ्यू के दौरान भी सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे और दोपहर 2 बजे से लेकर देर शाम तक नेरचौक डडौर के आसपास यह खनन पिछले चार पांच दिनों से चल रहा है। इस बारे में लोगों ने सोशल मीडिया पर भी फोटो और विडियो शेयर करके खनन के बारे में जानकारी दी थी।

माना जा रहा है कि इसी को आधार मान कर पुलिस ने वीरवार को यहां पर दलबल के साथ दबिश देकर दर्जनों वाहनों को मौके पर पकड़ा है।