सुंदरनगर एसआईयू टीम ने चिट्टा तस्करी की मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसआईयू टीम ने चिट्टे की तस्करी करने वाली एक 22 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया है। युवती की पहचान पूजा उर्फ अस्मिता नेगी पुत्री रवि नेगी निवासी व डाकघर झाकड़ी तहसील रामपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवती को संदरनगर के स्लाबकोट में उसके किराए के कमरे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू पुलिस टीम मंडी ने 9.87 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चिट्टा तस्करी करने वाली मास्टर मांइड के नाम का खुलासा किया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी युवती को सुंदरनगर के स्लाबकोट में उसके किराए के कमरे से गिरफ्तार किया है।