Follow Us:

मंडी: नेरचौक में शरारती तत्वों ने फल विक्रेता की रेहड़ी को किया आग के हवाले

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला के नेरचौक बाजार में देर रात को शरारती तत्त्वों ने एक गरीब फल विक्रेता की रेहड़ी को आग लगा दी जिस कारण रेहड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। रेहड़ी में रखे हुए फल भी बर्बाद हो गए हैं। गांव हटनाला गुरकोठा के रहने वाले बालक राम ने बताया कि वह पिछले 20 वर्ष से नेरचौक बाजार में रत्ती रोड बस स्टैंड की ओर फल की रेहड़ी लगता आ रहा हूं। शनिवार की रात को किसी ने मेरी रेहड़ी को जला दिया है। जिससे 50 से 60 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है।

उसने बताया कि वह रात को घर गया सुबह 5 बजे जब अपनी दुकान लगाने के लिए आया तो देखा कि रेहड़ी में आग लगी है। जिससे सभी फल नष्ट हो गए हैं। इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज की। पुलिस ने मौका पर आकर घटना की छानबीन की और मामला दर्ज कर लिया गया है।